Chaibasa :- श्री श्याम प्रचार मंडल चाईबासा द्वारा आयोजित 51वां श्याम फागुन महोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी अमला टोला में मंडल के अध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान महोत्सव को लेकर के निर्णय लिया गया.

जिसमें मंडल के सचिव गौरीशंकर चिरानीया द्वारा सदस्यों को जानकारी दी गई कि 2 मार्च दिन गुरुवार को बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निशान पूजन कर निशान शोभा यात्रा दोपहर 3:30 बजे करणी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी पहुंचकर संपन्न होगी. इसके साथ ही 3 मार्च दिन शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से लेकर रात्रि 1 बजे तक मंदिर प्रांगण में संबलपुर उड़ीसा से आए कलाकार राजीव पुरी एवं अनुराधा के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी. 4 मार्च दिन शनिवार को सुबह 11:30 बजे बारस का ज्योत लिया जाएगा. उसके पश्चात दोपहर 3 से अखंड ज्योति पाठ जो कि बालासोर उड़ीसा से आए कलाकार विक्की शर्मा द्वारा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा एवं रात्रि 8 बजे छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम शर्मा, दिलीप अग्रवाल, हरी श्यामपुरिया, श्याम बिहारी अग्रवाल, सुशील रूंगटा, संदीप गोयल, कमल लाट, धीरज लोधा, रामअवतार अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, किशन सिंघानिया, श्याम गोयनका, ओम केडिया, पंकज चिरानिया, निखिल चिरानिया, आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version