Gua:- बुधवार को गुआ टाटा सवारी ट्रेन की पुनः परिचालन को लेकर ग्रामीणों द्वारा गुआ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वैश्विक माहामारी कोरोना के मद्देमजर पिछले दो वर्षो से टाटा गुआ सवारी ट्रेन बंद पड़ी है।
जिसको लेकर लोगों में काफी निराशा की स्थिति बनी हुई है। सारंडा वन क्षेत्र के ज्यादतर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। जिनको प्रतिदिन मजदूरी के लिए शहर से बाहर को जाना पड़ता है। ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो पाने की वजह से यात्रा के लिए अत्यधिक खर्चे का बोझ उठाना पड़ रहा है। साथ ही बड़ाजामदा, नोवामुंडी एव आस पास के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी ट्रेन के बंद रहने से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के व्यापार में भी इसका साफ असर पड़ता नजर आ रहा है। वहीं सारंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण ट्रेन के बंद होने से प्रभावित हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा गुआ टाटा सवारी चलाने की मांग को लेकर डीआरएम के नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग पत्र सौंपने की तैयारी की जा रही है।