Chaibasa : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में सिमडेगा ने राँची को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र 15 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
इसे भी पढ़े:-
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस राँची के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम सिमडेगा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की पूरी टीम 43.3 ओवर में 187 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि सिमडेगा के दो विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु तीसरे विकेट के लिए कप्तान इला खान और प्रियंका लूथरा ने 120 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। इला खान ने छः चौकों की मदद से तथा प्रियंका लूथरा ने सात चौकों की मदद से 60-60 रन बनाए। संध्या कुमारी ने 23 रनों का योगदान दिया। राँची की ओर से साम्पी कुमारी ने तीन तथा प्रीति कुमारी ने दो विकेट हासिल किए। पल्लवी कुमारी एवं अंजुम बानों को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे 50 ओवर खेलकर छः विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और 15 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। राँची की ओर से ईशा केसरी ने छः चौकों की मदद से 67 रन, कुमारी मेघा ने चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए। सिमडेगा की ओर से पिंकी बडियाकर ने 28 रन देकर 3 विकेट, कप्तान ईला खान ने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। प्रियंका लूथरा को एक विकेट प्राप्त हुआ।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिमडेगा के कप्तान ईला खान को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार बी सी सी आई पैनल के अंपायर रवि शंकर ने प्रदान की।