1

Chaibasa (चाईबासा) : सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पाँच रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. आज की जीत के साथ ही फाईटर्स की टीम दो जीत के साथ आठ अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर पहूँच गई है और इसके फाईनल में खेलने की संभावना भी बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें : नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए चाईबासा डी०ए०वी० के छात्र साकेत कुमार सिंह का चयन


चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने पूरे तीस ओवर खेलकर पाँच विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. पारी की शुरुआत करने आए गौरव कुमार पान ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए दस चौके एवं दो छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली. दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज यश यादव ने भी 28 रन बनाकर गौरव का अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. अन्य बल्लेबाजों में समरेश महतो ने 27 तथा त्रिनाथ प्रधान ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम टर्मिनेटर्स की ओर से कप्तान हितेष वैद्य ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि चिन्मय राय, प्रिंस कुमार यादव एवं ओम महतो को एक-एक सफलता हाथ लगी.
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 200 रनों का पीछा करने उतरे टर्मिनेटर्स के दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 123 रन ठोक डाले. ऐसा लग रहा था कि टर्मिनेटर्स की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी परंतु मध्यमक्रम के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। 123 के स्कोर पर पहले कप्तान हितेष वैद्य एवं 125 के स्कोर पर चिन्मय राय के आउट होते ही टर्मिनेटर्स की पूरी टीम बिखर गई और पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी.

हितेष वैद्य ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 61 रन तथा चिन्मय राय ने सात चौके की सहायता से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए समरेश महतो ने 34 तथा आरुष राज महतो ने 15 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम फाईटर्स की ओर से समरेश महतो ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सौम्यदीप राठौड़ को दो तथा अर्चित आर्यन को एक सफलता हाथ लगी.


मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम फाईटर्स के गौरव कुमार पान को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार अपने समय के मशहूर क्रिकेटर रहे सुशील शर्मा ने प्रदान की. टर्मिनेटर्स के बल्लेबाज हितेष वैद्य एवं चिन्मय राय को भी अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए क्रमशः जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा एवं स्कोरर संदीप रॉय द्वारा पुरस्कृत किया गया.


कल ईद के पावन त्यौहार को देखते हुए मैच के समय में परिवर्तन किया गया है. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि कल का मैच सुबह आठ बजे की बजाय सुबह दस बजे से खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें : http://जेएससीए अंतर जिला अंडर -23 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, पश्चिमी सिंहभूम ने खूँटी को हराया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version