Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा गाँधी मैदान में आज आजसू पार्टी का सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत के लिये काम करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें :- http://भाजपा विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू के कार्यकर्ता न केवल सिंहभूम संसदीय सीट पर सांसद गीता कोड़ा को जीत दिलाएंगे, बल्कि पूरे प्रदेश को जीतने का काम करेंगे. उन्होंने प्रदेश के सभी 14 लोकसभा जीतना अपना दायित्व बताया. साथ ही सभी मिलकर उसकी तैयारी के लिए कार्य करने की बात कही.

कार्यक्रम में शामिल होने जाते सुदेश महतो

सुदेश महतो ने राज्य की झामुमो कॉंग्रेस गठबंधन की सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि सोरेन परिवार से तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन सिर्फ झारखंड को लुटने का काम किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 4 साल से अपने संकल्प पत्र पर नेतृत्व करने का अवसर मिला है. उसके बावजूद 4 साल के बाद भी आज वस्तु स्थिति बहुत ही अलग दिखती है. उन्होंने कहा कि झामुमो जल, जंगल, जमीन की बात करती है, लेकिन राज्य को सिर्फ लुटने का काम किया है. इनका कोई भी एक विकास योजना राज्य में नहीं दिखती है. झामुमो एमपी, एमएलए बना सकती है, लेकिन ईमानदारी से राज्य के विकास के लिये कार्य नहीं कर सकती.

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

4 साल के अंदर में इस राज्य की खनिज संपदा का लूटने का काम होता रहा है. अब उनका समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार ने प्रदेश के युवाओं के करियर के साथ भी खिलवाड़ करने का काम किया है. इतना ही नही इस प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम किया है.

मौके पर लोकसभा प्रत्याशी गीता कोडा़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान की झामुमो की सरकार ने पांच सालों तक सिर्फ यहां के लोगों को ठगने का काम किया है. आने वाले चुनाव में ठगबंधन की सरकार को सबक सिखाने का कार्य करें.

इसे भी पढ़ें :- आजसू छात्र संघ की नई कमिटी के हुआ गठन, ग्रेजुएट कॉलेज श्रेया सिंह बनी अध्यक्ष, तो तानिया सिंह बनी महासचिव

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version