Chaibasa :- पेयजल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने टांगरपुखरिया पंचायत के खेडियाटांगर गांव के कुम्हारटोली और पतासाई में बैठक की. इस दौरान पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपनी बातों को जिप सदस्य के समक्ष रखा. ग्रामीणों ने कुम्हार टोली में स्थित चापाकल के धंसने के कारण सोलर जलमिनार से पानी काफी मुश्किल से निकलने की बात बताई.

इसे भी पढ़ें :- मतकमहातु में दो वर्षों में ही अनुपयोगी हुआ डीएमएफटी सोलर जलमीनार, ढाई महीने से जलापूर्ति बाधित रहने से चार दर्जन घरों में गहराया पेयजल संकट

जलमीनार भी कम नही करता और चापाकल का हैंडल भी गायब :-ग्रामीण पदमनी देवी ने बताया कि धूप नही रहने से सोलर जलमिनार भी काम नही करता और चापाकल में हैंडल नही होने के कारण पानी भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. रंजीता देवी ने कहा कुम्हार टोली में 40 परिवार रहते है और सोलर जलमिनार भी ठीक से काम नही करता. इसलिए नए चापाकल के निर्माण से ही लोगों को पानी का सहूलियत मिल पाएगा. पतासाई में जितेंद्र गोप, दामु पूर्ति, सचिन पूर्ति, गेडे पूर्ति,प्यारी गोप, नारा पूर्ति के घर के पास चापाकल खराब पड़ा हुआ है.

डेकजी बाल्टी के साथ देंगे धरना :- जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पेयजल विभाग के इंजीनियरो को गांव के तमाम खराब पड़े चापाकलो के मरम्मती के लिए तत्परता दिखानी चाहिए. ताकि ग्रामीणों को खराब चापाकालो के कारण नदी चुआं का पानी न पीना पड़े. खराब चपाकलो और जलमिनारों के मरम्मती नही किए जाने की स्थिति में प्रखंड कार्यलय के समक्ष डेकची, बाल्टी के साथ धरना दिया जाएगा.

ये ग्रामीण थे उपस्थित :- मौके पर बुलबुल पूर्ति, मोगरे, दमयंती कुमारी, आलू गोप, भगवान पूर्ति, जितेंद्र गोप, सरस्वती देवी, अनिल पूर्ति, आशीष पूर्ति, सरिता कुमारी, दुधिका देवी, विभीषण कुम्हार, सुनो कुम्हार, आरती बेहरा आदि उपस्थित थे.

http://नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को जगह जगह लगाए थे 43 किलो के 4 आईईडी, पुलिस ने किया बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version