Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखंड के सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय आरकेएसके कार्यक्रम पर पियर एजुकेटर साथिया का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. प्रथम बैच को स्वास्थ्य विभाग की तत्वावधान में तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से पियर एजुकेटरों एवं सहियाओं को छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में जगन्नाथपुर, तोड़गहातु, छोटामहुलडिया, जैतगढ़, मालुका बड़ानन्दा सहित अन्य पंचायत इत्यादि के पियर एजुकेटर और सहिया शामिल थीं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों का रहा योगदान
प्रशिक्षक चंद्रप्रभा कुमारी व प्रमिला पात्रो ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव, पोषण और स्वास्थ्य मानसिक व स्वास्थ्य किशोर एवं स्वास्थ्य प्रजनन की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों का योगदान रहा. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी जयश्री किरण मौजूद रहे.

किशोर व किशोरियों को कोरोना टीकाकरण के बारे में बताया गया. साथ में समन्वयक चंद्रप्रभा कुमारी ने सभी किशोर व किशोरियों को कोरोना टीकाकरण के बारे में एवं नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 साल के ऊपर के जितने भी बच्चे हैं उनको कोरोना का दोनों डोज लेना अति आवश्यक है. वही प्रशिक्षण के बाद सभी बच्चो को जगन्नाथपुर थाना का विजिट कराया.जिसमें एएसाई प्रभुदान कुजुर ने बच्चो को कानून के बारे मे विस्तार से बताया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version