1

Latehar. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्यजी, आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगतजी और इमरान अंसारी शामिल है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों की ओर से अलग-अलग नाम बदलकर गढ़वा, लातेहार, चतरा और पलामू जिला के व्यवसायियों व अन्य लोगो से लेवी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, एके-56 समेत अलग-अलग हथियार के 1102 जिंदा गोली, .315 के चार राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, तीन पाउच, एक मोटरसाइकिल के अलावा टीएसपीसी का खाली लेटर पैड व पर्चा समेत कई सामान बरामद हुआ है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version