Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की छठी वार्षिक आमसभा स्थानीय पिलाई हॉल में आयोजित की गई. इसमें कोषाध्यक्ष श्याम गोयनका के द्वारा वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया. इसमें चेंबर द्वारा किए गए कार्यों की प्रतिवेदन महा सचिव पंकज भालोटीया के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक सदस्य सभी को सम्मानित किया गया. साथ में सलाहकार समिति के सदस्य बजरंग लाल चिरानिया, विजय अग्रवाल, दिलीप चिरानिया, सतीश पुरी, अशोक सराफ, को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक आम सभा में समाज में अच्छे कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया. इनमें पहला जितेंद्र ज्योतिषी, दूसरा मधुमेह विशेषज्ञ सौम्या सेन गुप्ता, तीसरा एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ विजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. इसमें खासकर मधुमेह विशेषज्ञ सौम्या सेनगुप्ता ने जिले में बढ़ती हुई मधुमेह बीमारियों पर चिंता व्यक्त की और चेंबर से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग भी मांगा. जिसे चेंबर ने सहर्ष स्वीकार किया और सभी ने अपने आशीर्वचन ओं से चेंबर के द्वारा किए गए. कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की. इसमें पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा द्वारा उद्बोधन किया गया.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश की और राज्य की अर्थव्यवस्था और आर्थिक नीति वहां के व्यवसायियों पर निर्भर करता है. अतः हमारी सरकार से मांग रहेगी कि हम सभी व्यवसायियों का चिकित्सीय लाभ 500000 तक सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाए. यह चेंबर पूर्ण रूप से व्यवसायियों के लिए कार्य करती है और कार्य करती रहेगी.
1. चेंबर के द्वारा समय-समय पर चाईबासा के जनहित के मुद्दे उठाए जाते रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के द्वारा सरकार तक पहुंचाए जाते रहे हैं.
2.मुख्य रूप से व्यवसायियों की समस्या जीएसटी से और आयकर से हमेशा रही है. जिसका हम लोगों ने समय-समय पर संबंधित अधिकारी से मिलकर समाधान के कार्यों में लगाया है. आने वाले समय में आयकर विभाग के द्वारा एक संगोष्ठी रखी जाएगी. जिसमें सभी व्यवसायियों की आयकर से आने वाली समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारी द्वारा निदान के उपाय बताए जाएंगे.
3.पश्चिमी सिंहभूम जिले में नए उद्योग लगाने के लिए जमीन और बिजली मुख्य समस्या बनी हुई है. जिस के निदान के लिए हमने समय-समय पर उद्योग विभाग से मिलकर अपनी समस्याएं उनके सामने रखी है. उन्होंने कुछ हद तक निदान करने के बारे में आवश्यक कदम भी उठाए हैं. इसी क्रम में हम लोगों ने इंडस्ट्रीज डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में उद्योग कोरिडोर के लिए काफी विस्तृत चर्चा भी हुई है. जिसका सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा.
4. पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक ज्वलंत समस्या जनहित में लीज को लेकर है. जिसका हम लोगों ने समय-समय पर संबंधित अधिकारियों और संबंधित मंत्रियों तक अपनी बात पहुंचाई है. उन्होंने भी मात्र आश्वासन ही दिया है.
5. पश्चिमी सिंहभूम जिले की रेलवे से संबंधित शिकायत और समस्या बनी रहती है. कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेन को बंद करने पर इस जिले का व्यवसाय काफी प्रभावित रहा है. समय-समय पर हम लोगों ने उचित प्लेटफार्म पर जाकर इस समस्या का समाधान करने हेतु हमेशा दबाव बनाए रखते हैं.
6. कृषि उपज सह विपणन बिल लाए जाने से हमारे व्यवसायियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन चेंबर का भरपूर विरोध किए जाने पर संपूर्ण झारखंड में इसका विरोध हुआ अंततः सरकार को यह बिल वापस लेना पड़ा यह हम व्यवसायियों की एक उपलब्धि ही है.
7.चेंबर के कार्यालय हेतु एक भूमि की अत्यंत आवश्यकता है जिसके लिए समय-समय पर हमारी चेंबर उपायुक्त से मिलकर इसकी मांग करती रहती है. उपायुक्त ने भी आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में संस्था को जमीन अवश्य आवंटित की जाएगी चेंबर को इससे सकारात्मकता का बल मिलता है.
8. हमारी संस्था को समय-समय पर सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता रहा है. संस्था भी किसी को निराश किए बिना हमेशा सरकारी कार्यक्रमों में उपस्थित रहती है इससे हमारी संस्था का गरिमा बना रहता है.
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित चेंबर के 155 सदस्य उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ भी उठाया इसमें मंच पर उपस्थित संस्थापक सदस्य विकास चंद्र मिश्रा निवर्तमान अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया उपाध्यक्ष अजय गुप्ता कोषाध्यक्ष श्याम गोयनका कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल उपस्थित रहे मंच का संचालन हमारे ऊर्जावान सह सचिव छोटेलाल तामसोए ने किया साथी कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल ने अति विशिष्ट कार्य के लिए 3 सदस्य को सम्मानित भी किया. जिनमें निशा केडिया, इम्तियाज खान, राधा मोहन बनर्जी को विशेष योगदान के लिए किया गया. इसमें उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्य पंकज आहूजा, मोहित सुलतानिया, गौरव मुद्रा, सन्नी विजय वर्गी, अमरेंद्र मिश्र, संजय चिरानिया, संजय कुमार, राधा मोहन बनर्जी इम्तियाज खान, चक्रधरपुर से अनुमंडल के विकास गुप्ता, मोहित भागेरिया प्रदीप भागेरिया, जगन्नाथपुर अनुमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन हमारे चेंबर के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने दिया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की.