सरायकेला: ज़िले के काशी साहु महाविद्यालय में चार मार्च शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है, इसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम शिड्यूल
आजादी के अमृत मोहत्सव पर भारत सरकार के जनजातिय कल्याण कार्य मंत्रालय के पहल पर स्कील इँडिया, एनएसड़ीसी,एएसडीसी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का उदघाटन भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्री अजुर्न मुंडा करेंगे.इस दौरान जमशदेपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ग्यारह कंपनियां द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामी गीरामी कंपनीयों द्वारा अलग अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिया जाएगा व स्क्रुटनी के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें अलग अलग पदों के लिए आईटीआाई (फीटर,इलेक्ट्रेशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकानिकेल,इलेक्ट्रिकेल, इलॉक्ट्रॉनिक) सहित अन्य योग्यता रखा गया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version