Chaibasa : संयुक्त यूनियनों द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार सुबह से अनिश्चितकालीन स्लो डाउन की शुरुआत कर दी. संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ,सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : सेल का लीज नवीकरण, बिना मकान दुकान हटाए किया जाए : मधु कोड़ा

प्रथम पाली में ही सावेल ऑपरेटर एवं डंपर आपरेटरों ने स्लो डाउन कर मात्र 12 सौ टन ही लौह अयस्क का उत्खनन किया. जबकि गुवा सेल खदान में तीन पाली में उत्खनन किया जाता है. जिसमें पहला पाली में ही 4 हजार 5 सौ टन लौह अयस्क का उत्खनन किया जाता है. ओएचपी मेकेनिकल से मिली जानकारी अनुसार पहले दिन पहले ही पाली में मजदूरों के आंदोलन से सेल प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है. बाकी दो पालियों का रिपोर्ट शुक्रवार सुबह मिलेंगी.

सेल खदान

बता दें कि मजदूरों ने संयुक्त यूनियनों के बैनर तले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सेल के सीजीएम के साथ चार सूत्री की मांग को लेकर कई दौर की बैठक की गई थी. परंतु बैठक में मजदूरों की मांगों को सेल प्रबंधन द्वारा नजर अंदाज किए जानें पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों ने गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए स्लो डाउन आंदोलन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : http://किसान की बेटी रीता सावैयां चीन में पेश करेगी चुनौती, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ सेलेक्शन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version