सरायकेला: शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कुचाई थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रोलाहातु पंचायत के ग्राम जाम्बरो  एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों को जनता और पुलिस के बीच की कड़ी को मजबूत करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में ग्रामीणों यह विश्वास दिलाया गया कि सरकार, जिला  प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर भरोसा करें. लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि क्षेत्र के भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए विकास कार्य को तेजी से किया जा रहा है इसके साथ ही सुरक्षा भी दी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने मौसम को देखते हुए ग्रामीण बुजुर्ग एवं महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया, युवाओं के बीच हॉकी खेल से संबंधित सभी सामानों का वितरण किया, मौके पर बच्चों के बीच स्कूल बैग, कलम एवं कॉपी भी बांटे गए.
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ पुरुषोत्तम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान हरविन्दर सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, के0बी0के0एस0 चौधरी, 2IC 193 बटालियन,  बी०एस० रावत, सी०आर०पी०एफ० सहायक समादेष्टा 193 पु०अ०नि० विष्णू चरण भोक्ता कुचाई थाना प्रभारी, पु०अ०नि० भीम लाल पासवान, पु०अ०नि० छोटू कुमार, पु०अ०नि० सुजित कुमार उपस्थित रहे .
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version