Saraikela : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमीद गांव में कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता को ही मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद चांडिल पुलिस ने आरोपी हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Crime News : डायन बिसाही के आरोप में पत्नी को बचाने के दौरान कलयुगी भाई ने बड़े भाई की लाठी से पीट कर की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमीद गांव में बिहार स्पोंज आयरन कंपनी से रिटायर्ड महेश राम लोहार की हत्या उसके बेटे बाबू लाल लोहार ने लोहे के रोड से सर पर हमला कर दिया. बताया जाता है हत्यारा बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था और वह रोजाना शराब का सेवन करता था. गुरुवार को भी शराब के नशे में उसकी अपने पिता से विवाद हुई, इसके बाद उसने लोहे के रोड से पिता के सर पर दे मारा, जिससे मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद मामले की जानकारी चांडिल पुलिस को हुई, पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी हत्यारे बेटे पर गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें :- http://आदित्यपुर: वृद्ध मां को प्रताड़ित कर मारने वालाकलयुगी बेटा -बहु गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, घटना ने मां बेटे के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version