Jamshedpur:- मंगलवार को विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष में झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद की ओर से एग्रीको(Agrico) स्थित कार्यालय में गीत एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मौजूद रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नए पुराने सभी तरह के मनमोहक गानों की समा बांधी गई। तबला में प्रियंका दत्ता एवं हारमोनियम में दीपक दत्ता की जोड़ी ने सुंदर जुगलबंदी पेश किया। माउथ ऑर्गन में विकास ने हिंदी बांग्ला सभी प्रकार गानों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हरोप्रसाद सरकार ने आपने पहले गीत “ओ गो बरसा तुमि धोरो नागो अमन जो रे” सुरीला गानों से कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर अरिजीत मित्रा ने “तारे अमी चोखे देखिनी” बहुचर्चित गानों से अपना शुरुआत की।

वहीं आलोक बाड़ूवा ने “कहां तक ये मन को” गानों से धुआंधार शुरुआत की। प्रियंका दत्ता “लग जा गले” जैसे धमाकेदार गानों से शुरुआत की। मौसमी चट्टोराज ने “ओ सजना बरखा बहार आई” गीतो से शुरुआत की, रत्ना दास ने अपनी सुरीली आवाज से वातावरण में जोश पैदा कर दिया। साथ ही सरोज सेन ने अपने लाजवाब तबला बादन से सभी कलाकारों को बांध के रखा जो कि काफी प्रशंसनीय था। मंच का संचालन दास ने किया। इस अवसर पर काफी संगीत प्रेमी मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version