Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-ए के दूसरे मैच में देवघर ने लोहरदगा को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। देवघर की ये पहली जीत है। इससे पूर्व कल खेले गए मैच में वो पश्चिमी सिंहभूम से पराजित हो चुकी है। 

इसे भी पढ़े:-

Chaibasa Cricket Team : दिव्यांशु के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, जानें कैसे टीम में किया गया शामिल

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस देवघर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की पूरी टीम 32.1 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से पल्लवी कुमारी ने 20 तथा विनीता कुमारी ने 14 नाबाद रन बनाए। देवघर की ओर से सोनिया कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर में मात्र 26 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्मी कुमारी ने दो तथा अंजलि हेंम्ब्रम ने एक विकेट हासिल किए। 

 

जबाबी पारी खेलने उतरी देवघर की टीम ने 24.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए और छः विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। देवघर की ओर से पूर्णिमा कुमारी ने पाँच चौकों की मदद से 37 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुई जबकि सरिता सोरेन ने 25 रन बनाकर उसका अच्छा साथ दिया। लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हंसिका कुमारी ने 28 रन देकर एक विकेट तथा विनीता कुमारी ने 15 रन देकर एक विकेट हासिल किए। 

 

 

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देवघर की सोनिया कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार के रूप में उसे पाँच हजार रुपये की नकद राशि अतिथि के रूप में उपस्थित जे एस सी ए के आजीवन सदस्य एवं बी सी सी आई के विडियो एनालिस्ट अभिषेक ने प्रदान की। 

 

 

इस अवसर पर मैच पर्यवेक्षक, लाइजनिंग आफिसर, दोनों अंपायर, स्कोरर के अलावे पूर्व रणजी खिलाड़ी मधुसूदन तंतुबाई, पश्चिमी सिंहभूम महिला टीम के कोच तेजनाथ लकड़ा एवं महिला चयनकर्ता गुरमीत सिंह उपस्थित थे।

http://Chaibasa Cricket Team : दिव्यांशु के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, जानें कैसे टीम में किया गया शामिल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version