Saraikela:- दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अर्चना जोशी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रेलवे के जोनल कमेटी बैठक में शामिल होने पहुंची थी। जहां बैठक के उपरांत उन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया।

रेलवे जीएम अर्चना जोशी ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से सटे नए आर आर आई भवन का निरीक्षण करते हुए। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने आदित्यपुर स्टेशन के आस पास आने वाले नए प्रोजेक्टों की जानकारी जीएम को दी। इसके बाद जीएम ने आदित्यपुर रेल कर्मचारियों के लिए बने नए स्टाफ क्वार्टर फ्लैट का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जीएम अर्चना जोशी ने बताया कि दो नए लूप लाइन का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही रेल के इंटरलॉकिंग इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम यहाँ स्थापित होने हैं।

कोरोना के बाद बंद रेलों का परिचालन शीघ्र

रेलवे जीएम अर्चना जोशी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, कोरोना के बाद धीरे रेलवे सभी रूटों पर रेलवे रेलों का परिचालन सामान्य कर रही है,और क्रमवार ट्रेनों का ठहराव भी स्टेशनों पर सुनिश्चित किया जाएगा ,मौके पर रेलवे समेत आरपीएफ के भी अधिकारी मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version