1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल परिवहन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. क्योंकि इसने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 200 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में 204 मिलियन टन माल लोड किया है. यह दक्षिण पूर्व रेलवे का एक शानदार प्रदर्शन है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 2050 तक करीब 3.5 करोड़ लोगों को करना होगा तटीय बाढ़ का सामना

दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलों ने इस शानदार माल लदान प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. चक्रधरपुर मंडल ने 148.6 मिलियन टन, आद्रा मंडल ने 27.7 मिलियन टन, खड़गपुर मंडल ने 24.3 मिलियन टन और रांची मंडल ने अब तक 3.3 मिलियन टन माल लदान किया है.

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक, अब तक, संबंधित माल लदान से राजस्व में 18,359.38 करोड़ रुपये की आय हुई है.

इसे भी पढ़ें : http://सेल खदान में आठवें दिन भी आंदोलन जारी स्लो डाउन, आंदोलन से सेल को 4 करोड़ से अधिक का नुकसान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version