Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है. पुलिस जवानों को हथियार और कारतूस भी बरामद करने में सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सारंडा में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ को देख फायरिंग शुरू कर दी. इसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस जवानों ने अभी फायरिंग की. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. नक्सली पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का सहारा लेते हुए नक्सली भाग निकले. बता दें कि यह मुठभेड़ एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के साथ हुई है. पुलिस जवानों को हथियार कारतूस भी बरामद हुई है.

एसपी ने की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि अभी अभियान जारी है. पूर्ण होने के बाद और भी जनकारी दी जाएगी.

तीन दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़, भाग निकले थे नक्सली

बता दें कि तीन दिन पूर्व भी पश्चिम सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर के पत्थरबासा स्थित स्रोताकोचा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों एवं पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस व नक्सलियों की ओर से लगभग 10 राउंड गोलियां चली. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए थे. जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी थी.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version