सीनी ओपी प्रभारी की भूमिका पर सवाल बिना जांच मीडिया को दी गलत रिपोर्ट
सरायकेला-खरसावां : जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ पंचायत के हातिया गांव की महिला कल्पना मंडल को डायन बताकर प्रताड़ित किए जाने के मामले में अब पुलिस हरकत में आई है। शुक्रवार 5 सितंबर को प्रकाशित खबर के बाद एसपी मुकेश लुनायत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सावैया को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोमवार सुबह एसडीपीओ समीर कुमार सावैया सीनी ओपी पहुंचे और पीड़िता समेत दोनों पक्षों से करीब डेढ़ घंटे तक अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने ओपी प्रभारी से भी पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन और उस पर की गई कार्रवाई के संबंध में पूछताछ की। इससे पहले 31 अगस्त को हुई घटना में कल्पना मंडल के घर पर उनके ममेरे देवर और गांव के कुछ लोगों ने धावा बोला था। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई, डायन कहकर अपमानित किया गया, साड़ी खींची गई और धमकी दी गई। पीड़िता के बच्चों को भी बुरी तरह पीटा गया। पीड़िता ने सीनी ओपी में शिकायत दी लेकिन ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने इसे डायन प्रताड़ना न मानकर साधारण विवाद बताकर 107 का मामला बना दिया। पद्मश्री छुटनी महतो के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचकर पीड़िता ने अपनी व्यथा बताई थी। वहीं मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। अब एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच चल रही है।
मामले में जांच जारी किसी पक्ष को अभी क्लीन चिट नहीं एसडीपीओ
मामले में एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां द्वारा सोमवार को जांच किए जाने के बाद बताया गया है कि फिलहाल सभी पक्षों से बयान लिया गया है और जांच जारी है। इधर सिनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार द्वारा गलत मीडिया रिपोर्ट दिए जाने पर एसडीपीओ ने साफ़ कहा कि किसी भी पक्ष को फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी गई है।