Saraikela:-  झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष सह विधायक दीपक बिरुआ बुधवार को परिसदन पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में विधान सभा आश्वासन समिति के समक्ष लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर विभाग पदाधिकारी एवं अभियंताओं को दिशा निर्देश दिया है। बैठक के पश्चात समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2000 से लेकर अभी तक लगभग 40 मामले उनके पास लंबित है। लंबित मामलों के संबंध में पदाधिकारी एवं विभाग के अभियंता से जानकारी मांगी गई। समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुवा ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में 47. 57 एकड़ जमीन वापस करना था। आयडा(अब ज़ियाडा) के निदेशक को इस संबंध में अनुपालन के लिए निर्देश दिया गया था ।परंतु अभी तक मामला लंबित है जो अत्यंत दुखद है। इसी प्रकार खरसावां में अभिजीत स्टील के 151 एकड़ जमीन रैयतों को वापस करना था परंतु यह भी मामला लंबित है। मंत्री चंपई सोरेन के क्षेत्र में बुरुडीह से गम्हरिया मुख्य सड़क तक सड़क मरम्मत करने की मामला भी आश्वासन समिति के यहां लंबित है। विधानसभा आश्वासन समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार एवं अन्य विभाग के अभियंता गण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version