Adityapur:आदित्यपुर की सामाजिक संस्था उद्गम द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण करते अमित सिंह एवं अन्य सदस्य

उद्गम संस्था के मुख्य संरक्षक एवं आदित्यपुर नगर निगम के  निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, के देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित कर गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्र के प्रमुख रामनवमी अखाड़ा समितियां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ जे.एन दास ,समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी टूटू सरदार ,सेवानिवृत डीएसपी अरविंद कुमार ,हरे कृष्णा प्रधान को मंच पर पगड़ी तलवार एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अखाड़ा समितियां एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया गया था. जहां सभी श्रद्धालुओं के बीच आइसक्रीम, मिठाइयां, चना- हलवा ,ठंडा पानी आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रकाश मेहता कृष्ण मुरारी झा ,अमितेश सिंह, रंजन दास ,पूर्व पार्षद बरजो राम हांसदा, अमन कुमार , संजीव कुमार, गणेश कालिंदी ,बबलू शर्मा ,गुरजीत सिंह, रंजन सिंह टूटू, मनोज गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version