CHAIBASA : चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर नगर परिषद द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का हर सुयोग्य लाभुकों को लाभ दिलाने के उद्देश्यों के साथ गुरुवार को अमला टोला स्थित नगरपालिका बांग्ला मीडिल स्कूल परिसर में विशेष कैंप लगाया गया. जिसमें वार्ड 04, 13, 14, 19 और 20 के लोगों ने सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा किया.

 

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना का अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को जोड़ना है. इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. कैंप को सफल करने में युवा वर्ग की अहम भूमिका होंगी. श्री बिरुवा ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं युवाओ से सर्वजन पेंशन योजना का लाभ आमजनों को दिलाने के लिए आगे आने की अपील किए.
इस दौरान स्कूल के एचएम असीम कुमार सिंह ने विधायक को स्कूल की समस्यायों से अवगत कराया.

इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, नप कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, पार्षद हृदय शंकर बिरुवा, वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार विश्वकर्मा, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, नप कर्मी मुन्ना आलम, चांदनी कुमारी, गणेश चंद्र सिंकू, सीआरपी पिंकी देवी, प्रखंड कार्यालय से आशीष बरजो, बसंत महतो आदि कैंप में शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version