Chaibasa (Rohan Nishad) : बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी द्वारा 16 वाँ समर कैंप 2024 का आयोजन 20 मई से 05 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा. उक्त बातें अकादमी के मुख्य कोच विजय प्रताप ने दी.

इसे भी पढ़ें :- ताइक्वांडो चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भाग लेने चाईबासा से खिलाड़ी हुए रवाना

ताइक्वांडो के कोच

उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी सेल्फ डिफेंस, योगा सेशन के साथ-साथ क्रॉस फिट एंड एरोबिक बिल्डिंग कांफिडेंस,वेल विहिंग एंड स्ट्रेस रिलीफ, सेफ इंवायरन्मेंट फोर ऑल आदि की क्लास होगी. जिसमें नए पुराने सभी बच्चों को गाइड किया जाएगा.

श्री प्रताप ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम इस गर्मी छुट्टी का सदुपयोग करें और बच्चों को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ वह ज्ञान दें जिससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती रहे. इसके लिए आवश्यक है कि इस तरह के कैंप में जरूर आएं. उन्होंने बताया कि यह कैंप बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम चाईबासा में ही चलेगा. इसके लिए निर्धारित है समय सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं संध्या 5:30 से 7 बजे तक है. इसके लिए सहायक कोच भोलू रजक से भी सम्पर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :- http://बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकैडमी ने 20 मेडल के साथ “बेस्ट एक्टिव टीम” का अवार्ड अपने नाम कर शहर और अपने क्लब का नाम और रोशन किया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version