कुमारडूंगी के जोजोहातु पुनाई पोरोब मोडोई पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति

 

Chaibasa : जोजोहातु पुनाई पोरोब मोडोई पूजा के अवसर पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का विधायक ने विधिवत उद्घाटन किया।

इसे भी पड़े :-

कड़ी मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य पर खिलाड़ी रखें नजर : निरल

 

 खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक निरल ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लेकर आता है। खेल के द्वारा हम नियम कानून का पालन करते हैं। गलत तरीके से खेलने पर मैदान में मौजूद रेफरी फोल पकड़ लेते हैं। इसी से हमें अच्छा खेल दिखाने का मौका मिलता है। हम इस अनुशासन को जीवन में भी उतार कर एक सभ्य नागरिक बन सकते हैं। खेल से टीम भावना जागृत होती है। पहले ग्रामीण खेल को सिर्फ मनोरंजन का साधन माना जाता था लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में आई है तब से खेल मनोरंजन के साथ-साथ कैरियर का भी रास्ता बन रहा है । ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को झारखंड सरकार कई मौका प्रदान कर रही है। जिससे वह अपने खेल के जरिए आगे बढ़ सके। इसलिए हर खिलाड़ी से मैं कहना चाहता हूं कि जिस भी क्षेत्र में जाए कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर जाए। आप जब एक कदम बढ़ाते हैं तो झारखंड सरकार आपके तरफ 10 कम आने को तैयार है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई और छात्रवृत्ति भी दी जाती है । जिससे झारखंड के युवा अपने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर भारत देश का नाम रोशन कर सके। कुछ दिन पहले ही एशियन हॉकी महिला टूर्नामेंट चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड सरकार ने कराया था। जिसमें झारखंड की बेटियों ने अपने प्रतिभा से पूरे दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया। हेमंत सोरेन के पहल पर ही सालों से खाली पड़े जिला खेल पदाधिकारी के पद को भर गया। उसमें भी वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें पदाधिकारी के रूप में प्राथमिकता दी गई है। जिससे एक खिलाड़ी ही खेल के विकास को बेहतर तरीके से जान सकता है।

 

 विधायक ने कहा कि जोजोहातु पुनाई पोरोब मोडोई पूजा में प्रत्येक साल आने का मौका मिलता है। हम इस त्यौहार के मौके पर सभी को बधाई देते हुए कामना करते हैं कि सभी पर्व का अच्छा से आनंद ले और ऊपर वाले से प्रार्थना है कि क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि के साथ मझगांव विधानसभा विकास के अग्रणी पंक्ति पर खड़ा रहे।

जोजोहातु पुनाई पोरोब मोडोई पूजा एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। इसलिए मै प्रार्थना करता हूं कि हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था। उसे हम सब मिलकर पूरा करें और प्रत्येक साल इस त्यौहार का आयोजन होता रहे।

 

इसमें हम सभी मिलकर पूजा अर्चना करते हुए त्यौहार का आनंद ले। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ , मायाधर बेहरा, महेश दास, बुधराम हेंब्रम, सुशील गोप ,समिति के अध्यक्ष हरिमोहन सिंकु, सचिव संजय बागे , उपाध्यक्ष सोमनाथ सिंकु, मुंडा अजीत सिंकु , पंचायत समिति सदस्य घनश्याम जेराइ , मुखिया संजू कोडांकेल समेत अन्य मौजूद थे।

http://कड़ी मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य पर खिलाड़ी रखें नजर : निरल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version