झींकपानी के नवागांव में बॉयज क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन

कृष्ण एफसी ने कॉकटेल एफसी को ट्राइब्रेकर में हराकर बना चैंपियन

Chaibasa :- झींकपानी प्रखंड के नवागांव में बॉयज क्लब नवागांव की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, मुखिया अंजना तामसोय, जोड़ापोखर मुखिया गुरु चरण मुंडा, ग्रामीण मुंडा मोरान सिंह तामसोय उपस्थित हुए।

इसे भी पढ़ें :-

Adityapur Football tournament: आसंगी में अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी डॉ बबलू एफ़ सी की टीम , 50 हज़ार इनामी राशि पर जमाया कब्जा

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कृष्ण एफसी बनाम कॉकटेल एफसी के बीच के बीच हुआ। जिसमें कृष्ण एफसी ने कॉकटेल एफसी को ट्राइब्रेकर में हराकर चैंपियन बना। वही 40 प्लस में राजेन एफसी ने जोजोबेड़ा एफसी को 1- 0 गोल से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बांग्लादेश बॉर्डर एफसी ने जय महाकाल एफसी एफसी को हराकर विजेता बना। इसके पूर्व अतिथियों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल खेल का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है। टूर्नामेंट में हार जीत का परवाह न कर खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से पहुंचते हैं। खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन है जिसका उपयोग खिलाड़ी अधिक से अधिक करें। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसके माध्यम से देश में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा कर पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है। कोई भी खेल हो खेल को खेल की भावना से खेलें. ऐसे प्रतियोगिता से गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठा रही है। पहली बार राज्य में खेल नीति बनाई गई है। खेलों के माध्यम से भी नौजवान आगे बढ़े और अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष दुम्बी कुंकल, उपाध्यक्ष खूबसूरत कोडा, सचिव अर्जुन तामसोय, सानू तामसोय, चिंतामणि गोप, नाथो बलमुचू, त्रिभुवन, सतारी, श्यामलाल, मधुसूदन, किरण, हरीश, श्रीराम, किशोर, सोमनाथ, चुंबरू, मोटाय, प्रताप, डीबी, डेबरा, प्रकाश, बाजार, गौरांग, लॉरेंस, मेघनाथ, अनिल, सिकंदर, बुधन समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

http://Adityapur Football tournament: आसंगी में अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी डॉ बबलू एफ़ सी की टीम , 50 हज़ार इनामी राशि पर जमाया कब्जा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version