Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने एक आसान मुकाबले में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को आठ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने दोनों लीग मैच जीतकर आठ अंकों के साथ सेरसा चक्रधरपुर की टीम पहले स्थान पर चल रही है.

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान प्रकाश सीट ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब पहली बार ए-डिवीजन खेल रही प्रताप क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29.2 ओवर में मात्र 95 रन जोड़कर आल आउट हो गई. आशुतोष यादव ने दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 16 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राजेश सरोज ने 14 तथा सुधांशु पाल ने 13 रनों का योगदान दिया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए. प्रकाश सीट को दो सफलता हाथ लगी.

जीत के लिए आवश्यक रन सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 17 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. उद्घाटक बल्लेबाज कमल गोप ने नौ चौकों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेमंत नायक ने 20 नाबाद तथा सौम्या लेंका ने 13 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने टीम को आसान जीत दिला दी. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज़ आदित्य चौहान रहा जिसने 18 रन देकर एक सफलता हासिल की जबकि एक बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुआ. कल गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला गत वर्ष की ही उपविजेता टीम लारसन क्लब चाईबासा से होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version