Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर की टीम ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को मैच के आखरी ओवर में एक गेंद शेष रहते एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. कल हुई बारिश के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने ओवर की कटौती करते हुए 15-15 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया.

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस शाह स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान ने जीता एवं विकेट के मिजाज को भांपते हुए विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब ने 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया. अनमोल टोपनो ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सावन कुमार (ए) ने 27 एवं सावन कुमार (बी) ने 15 रनों का योगदान दिया. शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से शुभम रॉय ने 6 रन देकर दो विकेट, राज तिग्गा ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। करण कुमार, नितेश पासवान एवं मो० परवेज को एक-एक विकेट मिला.

जीत के लिए निर्धारित 15 ओवर में 112 रनों का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को मैच के आखरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर शानदार शाट लगाकर प्राप्त कर लिया. हलांकि इस प्रयास में उनके नौ बल्लेबाज पैविलियन लौट चुके थे. शाह स्पोर्ट्स अकादमी की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका नितेश पासवान ने निभाई जिसने पाँच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. अन्य बल्लेबाजों में सत्यम मौर्या ने 32 एवं जैदुल हक ने 15 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फेनेटिक क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्पिन गेंदबाज बापी कर्मकार ने 12 रन देकर तीन विकेट, सुनील चातर ने 15 रन देकर दो विकेट एवं सुशील कुमार ने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया. कल नेशनल क्रिकेट क्लब, बड़ा जामदा का मुकाबला मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब से होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version