Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के चौथे एवं अंतिम क्वार्टर फाईनल मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता एवं पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.

प्रताप क्रिकेट क्लब

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस टीम की ओर से आकाश त्रिपाठी ने छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में प्रतीक अग्रवाल ने 24, चक्रधर ने 19 तथा चंदन ने 11 रनों का योगदान दिया. एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी तेज गेंदबाज़ अभिषेक महतो ने की जिसने अपने छः ओवर में मात्र नौ रन देकर चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को चलता किया. अमित कुमार सिंह, विजय रोहित, बादल कोहली एवं श्याम शर्मा को एक-एक सफलता हाथ लगी.


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम ने कप्तान अभिषेक कच्छप एवं विजय रोहित की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 22.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. विजय रोहित ने सात चौकों एवं छः छक्कों की सहायता से मात्र 29 गेंदों पर 71 रन ठोक डाले और अंत तक आउट नहीं हुआ. अभिषेक कच्छप ने भी नौ चौकों एवं एक छक्का की मदद से 57 नाबाद रनों की पारी खेली. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से चक्रधर ने एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ.

विजय रोहित (71) एवं कप्तान अभिषेक कच्छप (57) की शानदार बल्लेबाजी एवं अभिषेक महतो की बेहतरीन गेंदबाजी (9/4) की बदौलत एस० आर० रुंगटा ग्रुप ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब सेमीफाईनल में एस आर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला चक्रधरपुर के शाह स्पोर्ट्स अकादमी से 28 नवंबर को होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version