टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जी एंड एस क्लब ने 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। कप्तान धीरज कुमार ने मात्र 32 गेंदों पर 53 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सिद्धार्थ कुमार, ओम अर्जुन यादव ने 34-34 रन और रुतुराज महंथी ने 30 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन निर्णायक क्षणों में विकेट गिरने से टीम 30 ओवर में 169 रनों पर ही सिमट गई। रोबिन लोहरा ने 40 रन बनाए, जबकि विवेक रंजन ने 36, कुलदीप मंडल ने 22 और प्रीतम महतो ने 16 रनों का योगदान दिया।
B Division League Birsa Munda Stadium chaibasa cricket Cricket Score Dheeraj Kumar Gop Singh Club Jharkhand Cricket Local Sports News Quarter Final SR Rungta Group Vishwesh Mishra एसआर रूंगटा ग्रुप क्रिकेट क्रिकेट स्कोर क्वार्टर फाइनल गोप सिंह क्लब चाईबासा झारखंड क्रिकेट धीरज कुमार बिरसा मुंडा स्टेडियम बी डिविजन लीग विश्वेश मिश्रा स्थानीय खेल समाचार


