Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एस.आर. रूंगटा बी. डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए. उद्घाटन मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब जामदा की टीम ने रायवल क्लब गुआ को 19 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए.

स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज विजय भौमिक ने 4 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजो सन्नी मिश्रा ने 4 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 28 रन, आशिष तनवर ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 23 रन एवं यशस्वी गौतम ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। रायवल क्लब की ओर से विक्की सिंह ने 25 / 3, राज लकड़ा ने 24 / 2 एवं पियुष सिंह ने 20/1 विकेट लिए.

जीत के लिए 30 ओवरों में 172 रनो का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की टीम ने 30 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 152 ही बना सका और लक्ष्य से 19 रन दूर रह गया. रायवल क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजो में सतीश दास ने 3 छक्कों की मदद से 26 रन एव राज लकड़ा ने 1 छक्का की मदद से नाबाद 24 रन बनाए. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम ने 39 / 3, बदाई चौधरी ने 21/2, सागर झा ने 32 / 2 विकेट लिए जबकि सन्नी मिश्रा एवं अतुल कुमार को विकेट मिला.

इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन प० सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होने झण्डोतोलन के पश्चात दोनों टीमों के कप्तानो के बीच टॉस कराया एवं जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शॉट लगाकर मैच प्रारम्भ करने की घोषणा की.

इस अवसर पर प० सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनुप बर्मन एवं ओम प्रकाश गुप्ता तथा सहायक सचिव शाहिद अख्तर, कमिटी मेम्बर जितेन्द्र चौबे के अलावे काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे. कल लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version