Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान झारखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस दौरान जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल मंच पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :-http://Seraikela Reiki Murder: कपाली सूरज हत्याकांड: रेकी कर अपराधियों ने मारी थी गोली, कॉल डिटेल से खुलेगा राज , कार्यकर्ता के मौत पर बिफरे आजसू महासचिव हरेलाल महतो VIDEO

सहिया को पुरस्कृत करते मंत्री बन्ना गुप्ता

इस दौरान सर्वप्रथम आगंतुकों को पौधा प्रदान कर एवं शॉल भेंट कर उनका स्वागत उपरांत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया. समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा 45 सहिया को गोल्डन, सिल्वर एवं ब्रांज ट्रॉफी/मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत बच्चों के बीच वस्त्र, टीवी मरीज के बीच पोषाहार किट्स, 6 दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाइकिल/व्हीलचेयर/श्रवण मशीन का वितरण तथा 129 रक्तदान शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी शहर के रितेश मुंद्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दौरान आयोजन स्थल पर जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह के दौरान अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्तियों तक स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है और प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन उसी महत्वाकांक्षी पहल का एक माध्यम है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से राज्य के सभी वर्गों के अहर्ताधारी लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ने का कार्य भी जारी है.

 

उन्होंने कहा कि सरकार गठन के उपरांत आई कोरोना महामारी के दौरान भी झारखंड की सरकार हमेशा अपने प्रदेश वासियों को सहयोग पहुंचाने के लिए तत्पर रही और आज भी विभिन्न जनकल्याणकारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे राज्य के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पारा मेडिकल कर्मियों, सहियाओं, एमपीडब्ल्यू समेत जिला प्रशासन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के उत्कृष्ट सेवा भाव के बदौलत ही महामारी के दौरान भी हम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में सफल रहे. समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कोरोना संक्रमण से भी सतर्क रहने का अपील किया गया.

समारोह के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के द्वारा विगत 1 वर्ष में जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा तहत संपादित कार्यों से संबंधित बातों को रखते हुए बताया गया कि जिले में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत 86% गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच की सेवा उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही 80% गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव तथा शेष सभी का स्किल वर्थ अटेंडेंट की मौजूदगी में करवाया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम तहत लक्ष्य के विरुद्ध 82% बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया गया है. शेष बचे बच्चों का टीकाकरण कार्य जारी है. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 16% पुरुषों का नसबंदी एवं 18% महिलाओं का महिला बंध्याकरण एवं 69% महिलाओं को कॉपर-टी की सेवा उपलब्ध करवाई गई है.

इसी प्रकार राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 3478 टीबी मरीजों को चिन्हित कर उसमें 2858 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है एवं. शेष मरीज अभी इलाजरत हैं. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 219 मरीजों को चिन्हित किया गया है और 170 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत जिले में 57 मरीजों के इलाज हेतु 1 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि लाभुकों को प्रदान की गई. सदर अस्पताल चाईबासा में संचालित एसएनसीयू में 615 बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है, साथ ही जिला निधि से जिला प्रशासन के द्वारा कक्ष में 10 बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

दिव्यांग को ट्राई साइकिल देते मंत्री बन्ना गुप्ता

विदित हो कि झारखंड राज्य में 25 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 तक सभी प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान सभी प्रकार के गैर संचारी एवं संचारी रोगों का स्टॉल के माध्यम से जांच एवं उचित इलाज किया जाना है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में आज शुभारंभ के दिन सदर चाईबासा, झींकपानी, जगन्नाथपुर व गोईलकेरा प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है.

उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में चाईबासा ज़िलापरिषद अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी सुरेन, सिंहभूम सांसद की प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आरसीएचओ, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Thanedar Troll: सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ??  जमकर ट्रोल हो रहे हैं आदित्यपुर थानेदार, देखे VIDEO

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version