1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : जामताड़ा में 14 एवं 15 जून 2025 को आयोजित होने वाली दूसरी राज्य स्तरीय सब-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला के 16 खिलाड़ी चयनित किया गया है. आज सभी चयनित खिलाड़ियों को लेकर कोच जामताड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.

Jharkhand State Master Athletic Championship -2024: जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 में 50 प्लस आयु वर्ग में चाईबासा के एथलीट होने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होते खिलाड़ी

ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ (ESDAA) के महासचिव रविंद्र नाथ मुर्मू ने बताया कि झारखंड राज्य की दूसरी सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जो 14 एवं 15 जून 2025 को जामताड़ा में आयोजित होने जा रही है. जिसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला के 16 प्रतिभावान एथलीटों का चयन किया गया है.
प्रतिभागी खिलाड़ी आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से टीम टाटा–बक्सर एक्सप्रेस द्वारा पूर्व राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सुश्री ममता मैरी मुर्मू के नेतृत्व में रवाना हो गयी है. टीम 16 जून को वापस आएगी.

चयनित खिलाड़ी:

निखिल सिंह, मोहित कुमार, समृद्धि सिंह, ऋतुराज दत्ता, सौरव तिवारी, मुकेश महतो, संध्या रानी बास्के, सृष्टि भट्ट, अतुल बाड़ा, आयुष कुमार, शगुन ठाकुर, कोमल कुमारी, आर्यन सिंह, भावेश नायक, सोनाली गुड़िया, ममता मैरी मुर्मू (टीम कप्तान)

टीम प्रबंधन एवं कोच:

सुश्री पिंकी सामद – मैनेजर सह कोच
सुश्री प्रियंका बांकीरा – मैनेजर सह कोच

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति अवश्य लेकर आएं. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता है और इस प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करने की उम्मीद करता है.

टीम को टाटानगर स्टेशन तक छोड़ने के लिए एथलीटों के अविभावक के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू , कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा एवं कार्यलय सचिव चैतन माझी आदि उपस्थित थे.

http://Jharkhand State Master Athletic Championship -2024: जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 में 50 प्लस आयु वर्ग में चाईबासा के एथलीट होने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version