1

Dhanbad : धनबाद जिले के गोमो जीतपुर स्थित अतिथि पैलेस में देशभर के किन्नरो का जुटान हुआ है।पाँच दिवसीय महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यो से किन्नर पहुँची है।किन्नर समाज अपनी परम्पराओ को निभाते हुए अपने पूर्वजों की याद में महासम्मेलन का आयोजन की है।

इसे भी पढ़े :

जमशेदपुर : किन्नरों के बीच एरिया बटवारा को लेकर खूनी संघर्ष, एक घायल

महासम्मेलन में टुंडी विधायक मथुरा महतो, तोपचाची बीडीओ, सीओ, स्थानिय जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए। किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वही महासम्मेलन में पँहुची किन्नर ने कहा कि समाज की भलाई लोगो की भलाई की कामना हमेशा किन्नर समाज करता है।समाज से उमीद करते है कि किन्नर समाज की इज्जत करे।उनका सम्मान करें।वही सरकार से भी किन्नर समाज को हर सुविधा और योजनाओं का लाभ दिलाने का माँग किया।किन्नर समाज से बहुत से लोग उच्च शिक्षा प्राप्त की है।जिसे नोकरी में जगह देने की माँग की।
वही टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि किन्नर समाज का ऋणी है।कोरोनाकाल मे तबियत खराब होंने पर किन्नर समाज ने उनके लिये विशेष पूजा किया था।जिसके कारण दूसरा जन्म हुआ।सरकार ने थर्ड जेंडर का दर्जा दिया है।किन्नर समाज को सभी योजनाओं का लाभ मिले इसका हमेसा प्रयास करते है।अगर किसी मदद की जरूरत हो तो जरूर बताये।वह हमेसा इनके मदद के लिये सरकार से बात करने के लिये तैयार है।

http://जमशेदपुर : किन्नरों के बीच एरिया बटवारा को लेकर खूनी संघर्ष, एक घायल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version