Jamshedpur (जमशेदपुर): जमशेदपुर के बालीगुमा के पास हुई करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है. क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोगों ने मानगो डिमना चौक को जाम कर दिया है. वे लोग हत्यारो की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि उनका शव बालीगुमा से थोड़ा आगे खेत में मिला है. खेत में पड़े शव के साथ पिस्तौल भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें : http://रांची में अनिल टाइगर (महतो) की गोली मार कर हत्या, शूटर गिरफ्तार

इसके अलावा घटनास्थल के आसपास शराब की बोतल भी बरामद की गई है. पुलिस को इस घटना का अनुसंधान करने में काफी पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि विनय सिंह जैसा व्यक्ति उसे खेत में कैसे गया और कैसे यह कांड हुआ है और शव के पास पिस्तौल कैसे मिला है यह अनुसंधान का विषय है.

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद शहर का माहौल गर्मा गया है. इस घटना को लेकर पूरे क्षत्रिय समाज, करणी सेना समेत अन्य समाज के लोग गुस्से में हैं और सड़क जाम कर बैठे हुए हैं, जिससे राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 33 पूरी तरह जाम हो गया है. लोगों का कहना है कि हर हाल में हत्यारे की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

जाम को हटाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची है. दो डीएसपी समेत अन्य अधिकारी वहां पहुंचकर मौके की नजाकत को देखते हुए लोगों से बातचीत की और हत्यारो को गिरफ्तार जल्द करने का आश्वासन दिया. दो घंटे बाद हाइवे जाम खोला गया. लोगों ने सड़क पर आगजनी भी कर दी थी.

इसे भी पढ़ें : Gamharia Murder: कुख्यात ड्रग पेडलर अफ़सर की गोली मारकर हत्या ,पुलिस जुटी जांच में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version