Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के आर्म्स रूम से दो लोडेड इंसास रायफल की चोरी मामले पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी जवान रोहित के बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव स्थित मकान से दोनो इंसास रायफल बरामद किया है।
बरामद इंसास राइफल के साथ भोजपुर और आदित्यपुर पुलिस की टीम
मामले की जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि वारदात की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन कर दिया गया था। आदित्यपुर से गई टीम बिहार के भोजपुर जिला पुलिस के सहयोग से आरोपी जवान रोहित के घर में छापेमारी की। देर रात तक चली छापेमारी अभियान में आरोपी जवान के घर में रखे बालू के ढ़ेर के अंदर से दोनो इंसास रायफल की बरामदगी हो गयी है। हालांकि आरोपी जवान मौके से भागने में सफल रहा है। इधर पुलिस आरोपी जवान के गतिविधि की पुरी जानकारी गांव से ली है। पुलिस आरोपी जवान द्वारा इंसास रायफल की चोरी की मंशा की भी जांच कर रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आरोपी जवान की बिहार नम्बर की कार भी बरामद किया है। छापेमारी अभियान में आदित्यपुर से सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार दल बल के साथ बिहार रवाना हुए थे।
दो माह पूर्व आरोपी जवान को बर्खास्त करने की हुई है अनुशंसा
बताया जाता है कि आरोपी जवान सीआरपीएफ 157 बटालियन में अक्सर बाहरी दोस्तो को बुलाकर शराब पीता था। इधर जब मामले की भनक बटालियन के कमांडेंट को लगी तो अनुशासनविहिनता के आरोप में जवान को निलंबित करते हुए उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की गयी थी।