1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर थाना परिसर में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे.

शांति समिति के सदस्यों ने उक्त बैठक में कहा कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व जूलूस नहीं मनाया जाता है. बाकी अन्य पर्व बड़े धूमधाम के साथ शांति और भाईचारा के रूप में मनाया जाता है इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि बहुत ही अच्छी बात है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आपस में भाईचारा के रूप में पर्व मानते हैं. मैं नया थाना प्रभारी जगन्नाथपुर में प्रभार लिया हूँ. इसी तरह आगे भी मेरे कार्यकाल में आगे भी सभी पर्व शांति और अमन के साथ मनाये।साथ ही उन्होनें कहा कि आज कल नये युवा नशा के क्षेत्र में धुसते जा रहे है. इससे रोकना आपकी व हमारी जिम्मेदारी है.इसलिए जो अवैध रुप से शराब बनाकर व अन्य जगहों से लाकर बेच रहे है वह यह कार्य छोड़कर कोई अन्य काम करे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही हो रही बरिश को देखते हुए जहाँ नदी जहाँ तेज रफ्तार से पानी बह रहा है वह स्थान न जाने की चेतवनी दी है।वही जगन्नाथपुर में नये थाना प्रभारी के रुप में अभिनाश हेब्रम जी का शांति समिति जगन्नाथपुर समाजसेवी पवन कुमार सिंह व मो. समी ने साॅल पहनाकर स्वागत किया गया।

गुआ आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ नशा मुक्ति विधिक जागरूकता अभियान

मौके पर जगन्नाथपुर पंचायत समिति सदस्य सवित्री देवी,पवन कुमार सिंह,अमोद साव,जितेंद्र गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,संग्राम सिंह,अजीत नायक,मो समी,चंचल यादव,एसाई अभिमन्यु कुमार,एएसाई,राजेश राय,सोमाय टुडु,अशिताब महतो,सहित अन्य शांति समिति के सदस्य उपास्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version