1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज जगन्नाथपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू और नोआमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान ने की.

विश्व आदिवासी दिवस के बहाने आज उनके अधिकारों की रक्षा की बात : मुकेश बिरूवा

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बीते चार वर्षों से विश्व आदिवासी दिवस का यह कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित करते आ रहे हैं. इस बार हमारा लक्ष्य है कि इसे और भी बड़े स्तर पर, और अधिक संगठित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जाए. यह दिवस हमारी पहचान, परंपरा और आत्मसम्मान का प्रतीक है. हम सबको मिलकर अपनी संस्कृति की विविधता और गौरव को मंच पर लाना है.

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन आदिवासी समाज की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत जैसे नृत्य, संगीत, लोककलाएं, रीति-रिवाज, पारंपरिक वेशभूषा और भाषाओं को संरक्षित और प्रचारित करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है.

बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सीताराम गोप प्रखंड अध्यक्ष मनोहरपुर, बुधराम पूर्ति, विक्रम हेंब्रम, मकरध्वज सरदार, सोमनाथ सिंकु, जेना पुरती, जितेंद्र पुरती, मथुरा लागुरी, रंजीत गागराई, रौशन पान, रामविलास प्रजापति, दानिश हुसैन, मामूर अंसार, यशवीर चाम्पिया, निलेश सिंकु, विजय गुप्ता, मो. जावेद, सुरेश प्रजापति, शाहरूख अली, क्रांति तिरिया, राजू हेंब्रम, मांजो पिंगुआ, सावित्री जेराई,लक्ष्मी कराई, जयश्री सिंकु, सूरज मुखी, सनातन सिंकु, किंग्सन सिंकु, मोरान सिंह केराई, गोनो चाम्पिया, लोकनाथ पान, मनीष गोप, संतोष नाग, रंजन गोप, कमल किशोर बोबोंगा, रमेश हेमब्रम, शैलेश जेराइ, मिथुन गोप,एमडी इकबाल, एमडी मुजाहिद, मोहम्मद अहमद, सरफराज आलम, आफताब आलम, मिथुन तिरिया, मनबोद लोहार, जागू केराई, बबलू गोप, आशीष मोदक, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

http://आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा माननीय राज्यपाल से मिले, सौंपा ज्ञापन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version