Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र टाटीबा बराईबुरु क्षेत्र की इतवारी हेम्ब्रम लगभग पन्द्रह वर्ष बच्ची किसी कारणवश भटकर बस स्टैंड मार्ग, चाईबासा में सड़क किनारे बैठक रो रही थी. जिसे देख मानवीय संवेदनाओं के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने उक्त बच्ची के पास पहुँचकर उसके घर, परिजनों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया. लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाई जिसके बाद त्रिशानु राय ने बच्ची के सुरक्षा, संरक्षण आदि के दृष्टिकोण से बाल कल्याण समिति के सदस्य जुईदो कारजी को फोन कर मामलें की पूरी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें :- सांसद गीता कोड़ा ने डीएवी में किया एक्सपो 2022 का उद्घाटन, कहा – स्कूली जीवन में ही बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है

बच्ची को लाया गया छाया बालिका गृह

जिसके बाद मामला कार्यकर्ता विनीता बिरुली पहुँचकर लड़की को अपने साथ लेकर छाया बालिका गृह गई. जहाँ उसे सुरक्षित रखा गया. उसके घर, परिजनों का पता लगाने का अग्रेतर प्रक्रिया प्रारंभ किया गया. काफी खोजबीन के बाद अंततः बच्ची के घर तथा परिजनों का पता चला. जिसके बाद सभी बाल कल्याण समिति द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद बच्ची को उसके परिजन सोनाराम बिरहोर, बहालेन बिरहोर के हाथों सुरक्षित सकुशल सुपुर्द कर दिया गया. भटकी हुई बच्ची को पुनः वापस पाकर परिजनों ने त्रिशानु राय एवं बाल कल्याण समिति के प्रति आभार जताया है. इस मौके पर विकास गुप्ता, हरीश अग्रवाल, अभिनंदन वर्मा, गणेश शर्मा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में त्रिशानु राय ने उठाया कई मुद्दे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version