1

Chatra (चतरा) : चतरा में महिला समूह की ट्रेनिंग में आई एक महिला ने फोन पर अपने पति से बात करते हुए फिल्मी अंदाज में सल्फास की गोली खा ली.

जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद हजारीबाग जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. यह घटना महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उपजे तनाव का परिणाम बताया जा रहा है. महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु सदर अस्पताल को सौंप दिया है. वहीं मृतिका के पति का बयान भी दर्ज किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र के रिंकू प्रसाद गुप्ता की पत्नी सोनी कुमारी तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण के लिए चतरा आई थी. इसी दौरान कुंदा निवासी बब्लू कुमार के साथ सोनी कुमारी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इन तस्वीरों के सार्वजनिक होते ही मामला गरमा गया और सोनी कुमारी के लिए सामाजिक और मानसिक दबाव बढ़ गया. इस विवाद की जानकारी जब कुंदा मुखिया मनोज साहू को मिली, तो उन्होंने मामले को शांत करने की पहल की. मुखिया ने सोनी कुमारी के पति रिंकू गुप्ता से संपर्क साधा और इस मामले को आपसी बातचीत से ‘रफा-दफा’ करा दिया. जिसके बाद ऐसा लगा था कि मामला शांत हो गया है, लेकिन सोनी कुमारी के मन में इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा था, जो बाद में आत्म हत्या तक पहुँच गया.

मृतिका के पति के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे, शहर के सदर टीओपी 02 के पास स्थित रौशन होटल के बाहर उसकी पत्नी ने सल्फास खाया था. सल्फास खाने के बाद सोनी कुमारी अपने पति रिंकू गुप्ता से फोन पर बात भी कर रही थीं. बातचीत के दौरान ही उसने सल्फास की गोलियां खा लीं और फोन पर चीख – चिल्लाकर बोली कि मैं जहर खा ली हूं, जाओ अब तुम्हें जो करना है सो करो. सल्फास खाने के थोड़ी देर बाद ही सोनी होटल के बाहर प्लेटफॉर्म पर अचेत होकर गिर गईं. घटना देखकर मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने आनन-फानन में अचेत पड़ी सोनी कुमारी को उठाकर सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया। साथ ही सोनी के पति को घटना की सूचना दी. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कुंदा से सोनी के पति रिंकू गुप्ता भी तुरंत सदर अस्पताल पहुँचे और सोनी कुमारी को लेकर हजारीबाग चले गए. लेकिन हजारीबाग जाने के दौरान छड़वा डैम के पास ही सोनी कुमारी ने अपना दम तोड़ दिया.


इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरों के दुरुपयोग और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को उजागर किया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद सोशल मीडिया में महिला का फोटो वायरल करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है.                                                                                                                     http://बंगाल से झारखंड लाया गया अवैध लकड़ी का बड़ा खेप जप्त, कोलकत्ता के तस्कर के विरुद्ध चतरा में मामला दर्ज

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version