Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के डिग्री कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति करने, एग्जाम होम सेंटर और मूलभुत सुविधा को लेकर माननीय कुलपति महोदया को सौंपा गया मांग पत्र विगत कई दिनों से छात्र -छात्राओं का आंदोलन निरंतर चलता रहा. छात्र -छात्रों के प्रयास के द्वारा प्राचार्य का नियुक्ति
अतिरिक्त पदभार में किया गया है.

जिसमें माननीय कुलपति महोदया ने कहा कि बहुत ही जल्दी स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे. अतिरिक्त पदभर प्राचार्य सप्ताह में 3 दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में योगदान देंगे. द्वितीय सेमेस्टर के एग्जाम से पहले ही होम सेन्टर का व्यवस्था किया जाएगा. विषय आधारित शिक्षक ,वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. डिग्री कॉलेज मनोहरपुर हॉस्टल बहुत जल्द ही बनेगा. छात्र प्रतिनिधि मंजित हासदा,डिग्री कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, राहुल पोद्दार, एम डी अनस, राहुल महतो, मोहित महतो, जुबेदा बनो, झारना नायक, शितल मछुवा, किरण महतो, मीना महतो, सरिता बोदरा, जयंती महतो, मुन्जु लोहार, निराश सुरीन, भामा नायक, रबिस महतो रिचा साह, करण कुम्हार, और डिग्री कॉलेज के 150 से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे.

सांसद जोबा मांझी ने दूरभाष से इसकी जानकारी ली और हर संभव छात्र के साथ खड़ा रहकर समस्या का समाधान करने की बात कही मनोहरपुर विधायक जगत मांझी ने कहा कि शिक्षा मौलिक अधिकार है. इस पर हर संभव हमेशा छात्र छात्राओं के साथ रहेंगे और इसकी आवाज उठकर समस्या का समधान करेंगे.

छात्र संघ के काफी संघर्षों के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति

डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में विभिन्न समस्यों का ज्ञापन

① प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति किया जाये एवं अस्थायी प्रचार्य जो नियुक्त किये गए हैं वो सप्ताह में तीन दिन डिग्री काॅलेज मनोहरपुर में अपना योगदान दे।

② विषय आधारित शिक्षक बहाली किया जाये।

③ स्वच्छ पानी पीने का व्यवस्था किया जाये ।

④ होम सेंटर डिग्री काॅलेज मनोहरपुर में किया जाए।

⑤ पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था किया जाए।

⑥ छात्र – छात्राओं के लिए खेलकुद की सुविधा एवं NCC/ NSS की व्यवस्था किया जाए।

(7) डिग्री काॅलेज में साफ -सफाई करने के लिए कर्माचारी की बहाली किया जाए।

(8) डिग्री काॅलेज कैंपस में कैटीन की सुविधा किया जाए।

(9) कंम्प्यूटर लेब के लिए शिक्षक बहाली किया जाए।
(10) डिग्री काॅलेज में होस्टल की व्यवस्था किया जाए।
(11) छात्र की समस्या को उठने के लिए छात्र संघ की चुनाव किया जाए।
(12) विषय आधारित शिक्षक की बहाली की जाए।

http://Kolhan University : कुलपति ने शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर हुए गंभीर, दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version