Chaibasa:- अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र संगठनों ने आज झारखंड बंद की घोषणा की है. जिसे लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है. सुबह से ही पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस चाईबासा व चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है.

छात्र संगठनों ने कहा कि पुरानी प्रक्रिया से ही सेना में भर्ती करें, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. बंद में झारखंड के करीब दर्जन भर से अधिक छात्र संगठन शामिल हैं. बंद का ऐलान कई छात्र संगठनों ने किया है. अग्निपथ योजना वापस लेने, सेना में ठेका प्रथा पर बहाली बंद करने, सेना के सभी खाली पदों पर स्थाई बहाली करने और बॉर्डर की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने की मांग को लेकर आरवाईए, एआईएसएफ, डीवाईएफआई, एसएफआई, एआईडीएसओ, एआइडीओ आदि छात्र संगठनों ने बिहार के बाद आड यानी 19 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इस बंदी में समर्थन देने के लिए अन्य छात्र संगठनों से भी अपील की गई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version