1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त को एक ज्ञापन सौंपा और कॉलेज परिसर में व्याप्त समस्याओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

ज्ञापन सौंपे जाने के बाद समीर महतो ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि बीते 52 वर्षों से कॉलेज में ड्रेस कोड लागू नहीं हो पाया है. कोल्हान विश्वविद्यालय का यह एकमात्र कॉलेज है जहां अब तक ड्रेस कोड की व्यवस्था नहीं की गई है.

इसके साथ ही, कॉलेज परिसर में शौचालयों की दुर्दशा छात्रों, विशेषकर छात्राओं के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है. गंदगी के कारण छात्राएं शौचालय का उपयोग तक नहीं कर पाती हैं. यह स्थिति असहनीय और छात्राओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ है.

उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज परिसर में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण एडमिशन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कॉलेज से बाहर बैंक जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

छात्र नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इन समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

इस दौरान समीर महतो के साथ ईश्वर कुमार, जयंतो महतो, किरीटी कुमार, रूपा महतो, निकिता सिंह, लक्ष्मी नायक, अनुश्री सेन समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

NIT Jamshedpur Historic success: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में एनआईटी जमशेदपुर की ऐतिहासिक छलांग, टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज में मिला यह स्थान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version