Chaibasa:- टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल में नए नामांकन विद्यार्थियों का स्वागत समारोह रखा गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कोल्हान यूनिवर्सिटी के सीसीडीसी डॉ केएन प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एससी दास एवं भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष सह छात्रावास अधीक्षक डॉ एसके गोराई उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित डॉ केएन प्रधान सर ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करनी से सफलता जरूर मिलेगी.

उन्होंने अपनी पूरी जीवन काल में हुए विद्यार्थी जीवन और एक सफल प्रोफेसर बनने का अनुभव विद्यार्थियों के समक्ष रखा और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. इसी बीच उपस्थित टाटा कॉलेज के प्रचार डॉ एस सी दास ने कहा कि टाटा कॉलेज एक इतिहास कॉलेज रहा है और एक अच्छा रिजल्ट देकर इस कॉलेज का नाम रोशन करना है उसी उम्मीद से पढ़ाई करना है.

इस समारोह में उपस्थित भौतिक विभाग के विभाग अध्यक्ष सहा छात्रावास अधीक्षक डॉ एसके गोराई ने कहा कि किसी भी संस्थान के छात्रावास में पढ़ाई कर जीवन में सफल व्यक्ति बनना अपने मां बाप के लिए बहुत गौरव एवं खुशी का क्षण होता है नए विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई दिया. इस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जनरल हॉस्टल के अधिनायक विवेक पूर्ति, कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़, मनोज राउत, उदय पान, संजीत विरुआ, छोटा पिंगुआ, राजेश पूर्ति, रमेश उरांव, सुकलाल गोप, प्रह्लाद हेंब्रम, भोगान मुर्मू आदि छात्र उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version