Dhanbad (DN PANDEY) : धनबाद के टुंडी से एक बड़ी खबर सामने आई है, टुंडी थाने में तैनात दारोगा शिवराम मुचि को ACB ने 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जानकारी के अनुसार टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजनें के एवज में एसआई ने पांच हजार रूपये की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें :- नीमडीह ब्लॉक CI को ACB जमशेदपुर की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत कर्ता बसद्दाम अंसारी ने आरोप लगाया कि टुंडी इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला लोहा और बालू का अवैध कारोबार होता है।पुलिस वहां पूरी तरह से भृष्टाचार में डूबी हुई थी।उसने काफी मिन्नत किया लेकिन उनका मन नही पसीजा तब जाकर ACB में शिकायत दर्ज कराई थी।

इधर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जब एसीबी को की गई तो एसीबी की टीम ने टुंडी थाना क्षेत्र में योजना के तहत जाल बिछाया. वहीं आज सुबह गस्ती के दौरान संग्रामडीह के पास एसआई शिवराम मुचि को 5 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मीडिया से बात करते हुए ACB DSP सह थाना प्रभारी जितेंद्र कु सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुष्टि की गई और आज सब इंस्पेक्टर को ट्रैप किया गया है.

इसे भी पढ़ें :- http://एसीबी की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल चक्रधरपुर लेखा लिपिक को 1 लाख 40 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ले गई जमशेदपुर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version