Chaibasa : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत

इसे भी पढ़ें : सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, सभी प्रखंड मुख्यालय में भी हुए कार्यक्रम


इस दौरान गठित कुल 12 बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 12869 वादों का सफल निष्पादन किया गया तथा 1,92,36,865.00 (एक करोड़ बानबे लाख छत्तीस हजार आठ सौ पैंसठ रुपए) की राशि का समायोजन भी हुआ. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ मध्यम है जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों योगेश्वर मणि, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, एस बी ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, तरुण कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, लक्ष्मण प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, विनोद कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, राजीव कुमार सिंह, सचिव डी एल एस ए एंजिलिना नीलम मड़की, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, मंजीत कुमार साहु, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट, सुप्रिया रानी तिग्गा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर, अंकित कुमार सिंह, रेलवे दंडाधिकारी, पूजा पांडेय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष उपभोक्ता मामले के द्वारा मामलों का निष्पादन किया गया.

इसे भी पढ़ें : http://पौधारोपण जीवनदायी है, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चाईबासा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version