Chaibasa:- चाईबासा स्थित सूरी केन कराटे प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। करीब 30 कराटे कारों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाले सभी कराटेकारो को कीहोन काता एवं फाइटिंग की ट्रेनिंग दी गई शिविर के दौरान ग्रेडिंग परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें 17 कराटेकारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। शिविर एवं ग्रेडिंग परीक्षा का संचालन मुख्य प्रशिक्षक हांसी संजय प्रसाद, प्रशिक्षक सेंसाई श्यामल दास, प्रशिक्षक सेंसाई संदीप कुमार के द्वारा किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में सफल सभी कराटेकारों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।
सफल कराटे कारों के नाम :-
अभिनव विश्वकर्मा को ब्राउन बेल्ट प्रथम, शिवम कुमार गुप्ता एवं सत्यम कुमार गुप्ता को ब्राउन बेल्ट द्वितीय, हिमांशु सोनकर एवं प्रियांशु सोनकर को ग्रीन स्ट्राइप बेल्ट, सुश्री वर्षा शर्मा, रिमझिम अग्रवाल, अक्षत कुमार शर्मा एवं चातर अंगरिया को ग्रीन बेल्ट, ओम गुप्ता को ऑरेंज बेल्ट, वैभव गुप्ता को येलो स्ट्राइप बेल्ट, सुश्री माहीका कुमारी, कुमारी स्निग्धा, सार्थक कुमार, सामर्थ कुमार, आर्यन वर्मा एवं अभिज्ञान तुलसी शर्मा को येलो बेल्ट से सम्मानित किया गया ।