Chaibasa : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रूंगटा गार्डन में आयोजित किया गया.

मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस और दीपावली, सामग्री भी किया वितरण

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं चुनाव सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा, मंडलीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव पदाधिकारी हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय सहायक मंत्री श्वेता जालान, मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्षा नीतू टिबड़ेवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिलीप चिरानिया, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा चंचल सराफ ने दीप प्रज्वलित करके किया गया.

पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा की सदस्यों ने मंचासिन सभी पदाधिकारियों का पौधा देकर स्वागत किया. दोनों शाखा के सचिव युवा प्रियांशु केडिया एवं ऋचा अग्रवाल ने सत्र 23 – 24 में किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन दिया. बलराम सुल्तानिया ने दोनो शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को शपथ ग्रहण करवाया.

पुरुषोत्तम शर्मा ने चाईबासा शाखा के सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदाधिकारी को शपथ ग्रहण करवाया. श्वेता जालान चाईबासा जागृति शाखा के सचिव, सह सचिव, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष, एवं चाईबासा जागृति शाखा की सलाहकार ने चाईबासा जागृति शाखा के कार्यकारी, मंडलिय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने चाईबासा शाखा के कार्यकारिणी समिति को शपथ ग्रहण करवाया.

कार्यक्रम में मंच के संरक्षक एवं सलाहकार मुकुंद रूंगटा जी आकर दोनो शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पूरी टीम को बधाई दी. मंच एवं जागृति ने मुकुंद रूंगटा ने विशेष धन्यवाद दिया. जिन्होंने अपने निजी उद्यान में  मंच को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की.

शाखा के पूर्व अध्यक्ष युवा मुकेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की मंच से जुड़ने के बाद उनमें क्या परिवर्तन आया है एवं अपने कार्यकाल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों में कुछ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और मंच परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.

http://Marwari Yuva Manch Aakriti Wheels Kalimati branch became digital : मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा हुई डिजिटल, देहदान के लिए 150 ने भरा संकल्प पत्र

जागृति शाखा की पूर्व अध्यक्षा मति नीतू टिबड़ेवाल ने भी मंच से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त की एवं अपने कार्यकाल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में कुछ को मोमेंटो देकर सम्मानित की एवं सभी को धन्यवाद दी.

अतिथि को सम्मानित करते हुए मंच

मंडलीय उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को अपने कार्यकाल बेहतर बनाने के कुछ सुझाव दिए. प्रांतीय सहायक मंत्री स्वेता जालान ने दोनो शाखा के अध्यक्षों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं चुनाव सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा ने दोनो शाखा के अध्यक्ष को बधाई दी.

दोनो शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग एवं अध्यक्षा सुनीता खैतान ने अपने कार्यकाल में किए जाने वाले प्रकल्पो के बारे में बताया एवं सभी का आभार व्यक्त किया. मारवाड़ी युवा मंच में इस सत्र नए सदस्य जुड़े युवा प्रतीक अग्रवाल का अध्यक्ष कन्हैया गर्ग द्वारा बैच पहनाकर स्वागत किया गया. मंच का संचालन चाईबासा शाखा के सदस्य युवा शशांक अग्रवाल एवं जागृति शाखा की सदस्य पूजा अग्रवाल ने किया.

इस दौरान दोनों शाखा के पूर्व अध्यक्षों ने प्रांतीय पदाधिकारियों युवा हर्ष सुल्तानिया एवं  स्वेता जालान का सत्र 23–24 में विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में दोनों शाखा के सलाहकार,वरिष्ठ सदस्य एवं सदस्य सम्मिलित हुए.

दोनों शाखा के कार्यकारी सदस्य मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा
‌कन्हैया गर्ग        :- अध्यक्ष
‌मुकेश अग्रवाल    :-निवर्तमानअध्यक्ष
‌आलोक जेन       :- उपाध्यक्ष
‌बसंत खण्डेलवाल :- उपाध्यक्ष
‌आशीष चोधरी     :- उपाध्यक्ष
‌विपुल दाहिमा      :- कोषाध्यक्ष
‌गोविंद मोहता      :- सचिव    
‌अजय मोहता      :- सह सचिव
अविनाश खिरवाल:- सहसचिव
‌शशांक अग्रवाल   :- प्रेस प्रभारी
‌हर्ष सुलतानिया, मोहित सराफ, राघव खिरवाल,रोशन अग्रवाल, पियुष गोयल, कुणाल दोदराजक, रोनक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, गौरव जिंदल, ऊमंग सुलतानिया, निशान चौबे, प्रियाशु केडिया,पंकज अग्रवाल
जागृति शाखा ले कार्यकारी सदस्य
अध्यक्षा-सुनीता खैतान
उपाध्यक्ष– रिंकी अग्रवाल
सह उपाध्यक्ष– ऋचा अग्रवाल
सचिव – लतिका अग्रवाल
सह सचिव– मधु अग्रवाल
कोषाध्यक्ष– शिल्पा फिरोजीवाल
सह कोषाध्यक्ष – श्रुति अग्रवाल
प्रेस प्रभारी– रीना  भूत
सह प्रेस प्रभारी- दीपा   दोदराजका
नेहा सिंघानिया, खुशबू जिंदल, चंदा अग्रवाल,रूचि अग्रवाल, पूजा मुरारका, राधा भूत, प्रीति दोदराजका, निकिता सुल्तानिया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version