Chaibasa :- एस० आर० रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से आज नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में कोल्हान प्रमण्डल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक श्रीमती निर्मला कुमारी बरेलिया द्वारा बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किया गया। अपराह्न तीन बजे विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत कुल 421 बच्चों के बीच विद्यालय ड्रेस कोड का स्वेटर बच्चों को दिया गया।
एस० आर० रुँगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि हर बर्ष शरद काल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुरोध पर एस० आर० रुंगटा ग्रुप के द्वारा स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम पिछले छः बर्षों से अनवरत जारी है।
उन्होने बताया कि सरकारी विद्यालय होने के कारण इसमें पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे गरीब तबके के हैं और अधिकांश बच्चे अत्याधिक ठंढ होने के बावजूद बिना स्वेटर के विद्यालय आते हैं।ऐसी बिषम परिस्थिति में रुंगटा ग्रुप ने बच्चों को उनी वस्त्र प्रदान कर बड़ा नेक कार्य किया है।
मुख्य अतिथि के रूप बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने बच्चों को प्रतिदिन स्वेटर पहन कर आने सलाह दी तथा रुंगटा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों के अनुशासन की जमकर सराहना की। उन्होने बताया कि उनके स्तर से शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है जिसमें कोई भी शिक्षक अपनी समस्या दर्जकरा सकता है और उस पर त्वरित कारवाई की जाएगी।एस आर रूंगटा ग्रुप के सुरेश पोद्दार ने विद्यालय परिवार को कंपनी की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक महोदया का विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
http://एस० आर० रुँगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24