Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला के कई गाँवों को जोड़ने वाली सड़क आज भी जर्जर हाल में है, जिसके कारण इन गाँवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. स्थिति ये है कि इन गाँवों में कोई बीमार पड़े तो उसे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के लिये गाँव तक एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाता है.

इसे भी पढ़ें :- सरायकेला: जर्जर सड़क का खामियाजा प्रसव से कराह रही महिला को पड़ा भुगतना

 

जिला के सोनुआ प्रखण्ड के रेंगालबेड़ा गाँव की भी यही स्थिति है. इस गाँव की एक 58 वर्षीय बीमार महिला शुरु पुरती को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के लिये जब गाँव तक एम्बुलेंस या कोई निजी वाहन नहीं पहुँच पाया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसे खटिया से ढोकर करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लाया. इसके बाद उसे एक निजी वाहन से सोनुआ अस्पताल लाया गया. सोनुआ अस्पताल से बेहतर ईलाज के लिये उसे चाईबासा रेफर कर दिया गया और फिलहाल महिला का ईलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है.

बता दें कि पिछले वर्ष भी मझगांव विधानसभा क्षेत्र में बीमार ग्रामीण को लाने गई एम्बुलेंस गांव तक नही पहुंच पाई थी. जिस कारण ग्रामीणों ने उक्त बीमार ग्रामीण को खटिया से लाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया था.

इसे भी पढ़ें :- http://एक माह के अंदर मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा शुरू, मिलेगा एम्बुलेंस : निरल पूर्ति

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version