Chaibasa (Rohan Nishad) : पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिले में जिला पुलिस की ओर से 20 सितंबर 2024 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम सदर थाना अंतर्गत पिल्लई हाॅल में समय 12 बजे अपराह्न में आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर

इसे भी पढ़ें : चाईबासा: बलियाडीह समीप जंगल में पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली, पिस्टल समेत दो दर्जन से अधिक कारतूस किया बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, देखें VIDEO

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक

राज्य स्तर पर की गई है इसकी शुरुआत

उन्होंने बताया कि इस क्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर लोगों की समस्याएं सुन कर झारखंड पुलिस उसका समाधान करेगी. इसकी शुरुआत राज्य स्तर पर की गई है. महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर आम नागरिकों की शिकायतों को त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण करने एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है.

चाईबासा पुलिस संज्ञान में लेते हुए करेगी त्वरित कार्रवाई

इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या को पुलिस के समक्ष रख सकते हैं. उन समस्याओं को चाईबासा पुलिस संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी. शिकायतकर्ता को एक प्राप्ति रसीद भी दी जाएगी. आम नागरिक जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9508243546 पर फोन कर या फिर jss-chaibasa@jhpolice.gov.in पर ईमेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष/पीसीआर, चाईबासा में एक कोषांग भी बनाया गया है जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है.

चाईबासा पुलिस की अपील

चाईबासा पुलिस आम जनों से अपील करती है कि पुलिस से जुड़ी जो भी शिकायतें है उन्हे लेकर कार्यक्रम में शामिल हो.

इसे भी पढ़ें : http://Chaibasa News : कमलदेव गिरी के हत्याकांड का मुख्य आरोपित यूपी के बलिया से गिरफ्तार, आज उसे साथ लेकर चक्रधरपुर पहुंचेगी चाईबासा पुलिस

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version